THE WORST ANIMAL(HUMAN)-13
सुनो कानून के रखवालों
तुम रक्षक हो या भक्षक
इतना तो बता दो
कितनी बेटियों को जलाना है
अब तो उन्हें इंसाफ दिला दो
तुम कानून के रखवाले थे
रखवाले बनकर रह गए
धृतराष्ट्र बने अन्याय के तुम
मूक दर्शक बने रह गए
वो रोती रही,बिलखती रही
चीखती रही,चिल्लाती रही
अपने आत्म सम्मान की खातिर
आखिरी सांस तक लडती रही
नोच खाया उसके जिस्म को
उन हवस के पुजारियों ने
कर खून में लथपथ जला दिया
इंसान में छिपे उन भेड़ियों ने
कब बेटियों की चीखे
तुम्हारे कानो में गूंजेगी
कब देश की बेटियां
सुरक्षित सड़कों पर घूमेगी
पाबन्दी लगाने वाले लड़की पर
सुन सकते हो तो सुनो
डराकर अपनी बेटियो को
क्यों घर में कैद करते हो
बनाकर बेटो को आवारा
क्यों घर से बाहर छोड़ते हो
बेटी को इज्जत का पाठ पढ़ाने वालो
बेटो को संस्कार सिखाना भूल गए
एक नारी को इज्जत की दुहाई देने वालो
लडको को मर्यादा बताना भूल गए
हाथ में मोमबत्तियां लिए
केंडल मार्च निकालना बन्द करो
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर
हिंसा भड़काना बन्द करो
कानून ऐसा नया बने
जहां माफी नहीं सजा मिले
बेटियो की जान लेने वालो को
मौत से बदतर सजा मिले
जेल में डलवा दो
या सूली पर लटका दो
नपुंसक बनाकर इन वहसियो को
कुत्तों से नुचवा दो
( निव्या अग्रवाल )
मौली और सोफिया अपनी क्लास में बैठी हुई थी तभी क्लास में 2 टीचर आते और बोलते 10 दिन बाद अपने स्कूल में एक प्रोग्राम होने वाला है । इसमें सभी तरह के इवेंट होंगे और अलग-अलग प्राइज मनी है इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आसपास की बड़ी-बड़ी सभी स्कूलों से स्टूडेंट आयेंगे और उनकी टीचर जाएंगे । जीतने वाले सभी स्टूडेंट को अवार्ड से नवाजा जाएगा और इनाम भी दिया जाएगा।
तो आप सभी में से जो जो जिस-जिस प्रोग्राम में भाग लेना चाहता है और अपना अपना नाम लिखवा दें और आज से ही उसकी तैयारियां शुरू होगी । कल से शुरू के 2 घंटे पढ़ाई होगी उसके बाद बाकी का समय आपको अपनी तैयारी शुरू करनी है।
मौली ने सिंगिंग में भाग लिया उसने एक बार सलोनी को भी इसमें भाग लेने के लिए क्योंकि सलोनी भी सिंगिंग बहुत अच्छी करती थी पर अपने परिवार की वजह से उसने यह सब बंद कर दिया था। उसके पापा को बिल्कुल भी पसंद नहीं था उसका गाना गाना पर उसकी आवाज बचपन से ही बहुत अच्छी थी। यह बात पूरे स्कूल जानता था पर अब उसने गाना छोड़ दिया क्योंकि एक बार जब छोटी थी 6th क्लास में थी तब उसने स्कूल में गाना गाया था एनुअल फंक्शन पर।
उसके पापा ने उसकी ने सबके सामने ही उसे थप्पड़ मारा था और उसे वहां से लेकर चले गए थे उसके बाद वह कई दिन तक स्कूल नहीं आई । वह वापस स्कूल तो गई कुछ दिन बाद पर उसने वापस कभी नहीं गया।
उसके पापा को लगता है कि गाना गाने से घर की इज्जत चली जाती है और घर की सारी इज्जत सिर्फ सलोनी की वजह से ही बनी हुई है ऐसा उनका मानना है कि अगर उसने गाना गया तो घर की इज्जत चली जाएगी । सलोनी के अंकल का लड़का वह भी सलोनी की उम्र का ही है और उसे कभी किसी चीज के लिए रोक-टोक नहीं किया गया। रात को लेट आता है देर तक बाहर रहता है पर उसे कभी किसी ने नहीं रोका ।
रात को पार्टी में भी जाता है शराब भी पीता है सिगरेट भी पीता है पर उसे कोई कुछ नहीं कहता क्योंकि वह एक लड़का है। सलोनी के पापा तो सबसे ज्यादा उससे प्यार करते हैं क्योंकि वह एक लड़का है। सलोनी किसी से बाहर खड़ी रह कर बात भी कर रही है चाहे वह लड़की ही क्यों ना हो तब उसके पापा उसे डांट कर घर के अंदर भेज देते हैं और अगर वह किसी से स्कूल में भी बात करती हो या किसी लड़के से बात कर रही होती तो शाम को उसे डांट पढ़ना फिक्स था। वह फिर स्कूल में किसी से बात नहीं करती।
मौली के कहने के बावजूद भी सलोनी ने अपना नाम नहीं लिखवाया । मौली ने एक तो सिंगिग में नाम लिखवाया दूसरा डांस कंपटीशन में नाम लिखवाया।
कुछ देर बाद टीचर वापस बाहर चले गए सभी बच्चे एक दूसरे से बातें कर रहे थे मौली सलोनी से बोली कोई बात नहीं तेरा मन नहीं है तो भाग मत ले पर मुझे सपोर्ट करने तो आएगी ना सलोनी ने उससे मुस्कुराते हुए हा में गर्दन हिलाई। मौली बोली अब तू ही बता मैं कंपटीशन में कौन सा गाना गाओ।
मौली सिंगिंग कंपटीशन में अपनी स्कूल की तरफ से गा रही थी उसके साथ पूरा ग्रुप था जिसमें 2 लड़के और 3 लड़कियां थी। तीन लड़कियां गाने वाली थी और बाकी के दो लड़के म्यूजिक बजाने वाले थे उन 3 लड़कियों में एक मौली भी थी।
आदित्य भी अपने दोस्तों के साथ एक ड्रामा में भाग ले लिया था और वह भी सभी सोच रहे थे ड्रामा किस पर किया जाए। दोपहर के टाइम सभी ग्राउंड में बैठे थे और सोच रहे थे । सभी लड़के अलग अलग ग्रुप बना कर बैठ कर क्या करना प्रोग्राम में उसी पर डिस्कशन कर रहे थे। कोई कौन सा गाने गाने वाला है कोई किस टाइप से डांस कर सकता है कोई कौन से गाने पर डांस करेगा सभी इसी बारे में बात कर रहे थे ।आदित्य भी अपने दोस्तों के पास बैठकर ड्रामा के बारे में डिस्कशन कर रहे थे कि किस पर किया जाए।
सलोनी और मौली ग्राउंड में उनके पास से होकर गुजरी तब उन्हें भी सुनाई दिया कि वह किसी बात पर डिस्कशन कर रहे थे पर उन्हें अच्छे से बात समझ में नहीं आई। तब उन्होंने उस लड़की से पूछा जो उनसे मिली थी कुछ दिन पहले ।
उस लड़की से पता चला कि यह लोग किसी टॉपिक पर ड्रामा करने वाले हैं पर उन्हें टॉपिक समझ नहीं आ रहा है कि किस लिए किया जाए । तब मौली उस लड़की को लेकर उनके पास जाने लगी। उनमें से एक ने मौली को उनकी तरफ आते हुए देखा तो उसमें सभी को इशारा किया और सभी एक लाइन में खड़े हो गए दोनों हाथ पीछे खड़ करके।
सभी चुप हो गए तो मौली बोली क्या हुआ तुम इतना डरते क्यों हो मुझसे मैं तुम लोगों को मारने वाली नहीं हूं तुम तो ऐसे डरते हों जैसे सच मैं कहीं की डॉन हूं।
आदित्य बोला ऐसी कोई बात नहीं है हम तो बस ऐसे ही किसी बात पर डिस्कशन कर रहे थे तुम बताओ क्या हुआ तुम यहां क्या कर रही हो । मौली बोली मैं तो सॉरी बोलने आई थी तुमसे उस दिन मेरी वजह से तुम्हारे कपड़े खराब हो गए थे तो आदित्य बोला कोई बात नहीं मैं वह बात भूल चुका हूं । आदित्य बोल तो रहा था पर अंदर से उसे भी डर लग रहा था उसके सब शब्द खत्म हो गए थे कि आगे क्या बोला इसलिए वह खामोश हो गया उसकी ख़ामोशी मौली समझ गई तो वह बोली मैंने सुना तुम ड्रामा करने वाले हो स्कूल में तुम लोगो ने कोई टॉपिक सोचा।
राहुल बोला नहीं अभी तक कोई टॉपिक नहीं सोचा है पर सोच लेंगे क्यों क्या हुआ तुम क्यों पूछ रही हो । मौली बोली अगर तुम लोगों को ऐतराज ना हो तो मेरे पास एक टॉपिक है।
आदित्य बोला बताओ कौन सा टॉपिक है तुम्हारे पास अगर अच्छा लगा तो उस पर ही कर लेंगे। मौली ने उससे एक अच्छा सा टॉपिक बताया और उसकी स्टोरी लाइन भी पूरी बताई कि क्या कब क्या करना है पूरा अच्छे से समझाया । वह सभी वहीं बैठ कर बातें कर रहे थे और सभी मौली की बातें सुन रहे थे साथ में सलोनी भी उनको स्टोरीलाइन बता रही थी दोनों ने मिलकर बहुत ही अच्छी स्टोरी क्रिएट की और जो सभी को पसंद आई । उन पांचों के साथ उस लड़की ने भी भाग लिया जाकर उसका नाम था खुशी।
अब उन लोगों की एक दूसरे से पहचान हो गई थी अब उन लोगों को थोड़ा सा शांति मिली थी । वह मौली से डर नहीं रहे थे बल्कि आराम से बात कर रहे थे कुछ बात उन्हे समझ नही आ रही थी वह लोग होने नोट करते जा रहे थे । फिर जब लंच खत्म हुआ तब सभी अपनी अपनी क्लास में चले गए मौली और सलोनी भी अपनी क्लास में चली गई ।
शाम के समय जब स्कूल की छुट्टी हुई तब सभी अपनी अपनी बस की तरफ जा रहे थे । आज रास्ते में जाते समय वह पांचों बातें कर रहे थे। सलोनी और मौली भी बातें कर रही थी उन पांचों को देखकर मौली ने बाय किया और फिर अपने बस में जाकर बैठ गई । आज जब मौली घर पहुंची तो उसने अपनी मम्मी को बताया कि उसने सिंगिंग और डांसिंग में भाग लिया है वह बहुत खुश थी।
सलोनी ने घर जाकर नही खाना खाया और कमरे में जाकर लेट गई उसका भी मन कर रहा था कंपटीशन में भाग लेने के लिए और उसके घर वाले इसकी इज्जत उसको कभी नहीं देंगे इसलिए वह कुछ कर भी नहीं सकती थी।
चुपचाप अपने कमरे में जाकर लेट गई उसने खाना नहीं खाया। उसकी मां जब खाने के लिए पूछने उसके कमरे में गई तब तक वह सो चुकी थी जैसे ही उसकी मम्मी कमरे से बाहर आई सलोनी ने अपनी आंखें खोली और आंखों से आंसू साफ किए उसे नींद नहीं आई थी पर वह आकर बंद करके लेटी हुई थी और सोने का नाटक कर रही थी ।
वह नहीं चाहती उसके आंखो के आसू किसी के सामने आए उसका मन बिल्कुल नहीं था खाना खाने का और वह इस समय खुद को अंदर ही अंदर बेबस महसूस कर रही थी कि उसने ऐसा क्या गुनाह किया जो उसके पापा उस पर इतनी पाबंदियां लगाते हैं या उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि वह एक लड़की है।।
अगर उसका गुनाह यह है कि वह एक लड़की है तो फिर उसको पैदा ही क्यों किया जन्म होते ही मार देते हैं । अब उसको जीने भी दिया और हर पल मार भी रहे हो ऐसे जीने का भी क्या फायदा। हर एक बात पर उसके ऊपर पाबंदियां लगा दी वह यह नहीं कर सकती, वह यह नहीं कर सकती, वो यहां नही जा सकती ऐसे जी कर भी क्या फायदा इन बंदिशों में। कुछ देर में उसका रोना सिसकियों में बदल गया और वह सो गई।
मौली खाना खाकर अपने कमरे में आई और पढ़ाई करने बैठ गई फिर पढ़ने के बाद गाना गाने की प्रैक्टिस शुरू की फिर उसने 1 घंटे डांस की भी प्रैक्टिस की।
लड़कों को लड़कियों की इज्जत हमेशा करनी चाहिए जब वह अपनी बहन की इज्जत कर सकता है तो किसी और की बहन की इज्जत क्यों नहीं कर सकता। उसके लिए गलत शब्द क्यों बोलता है अगर वही शब्द कोई उसकी बहन के लिए बोल दे तो उसका खून खोल जाता हैं लेकिन जब वह किसी और की बहन को बोल दे इसे अपनी शान समझता है उसने बड़ा काम किया लड़की छेड़ना कोई बड़ा काम नहीं है लड़की की इज्जत बचाना और उसकी इज्जत करना बड़ा काम है।
कमश:
।। जयसियाराम ।।
vishalramawat
Natasha
05-Apr-2023 12:16 PM
Nice
Reply
Radhika
04-Feb-2023 07:58 PM
Nice
Reply
वानी
03-Feb-2023 11:03 PM
nice
Reply